ई-मेल के जरिए मिली धमकी
पटना स्थित तख्त श्री हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने ई-मेल भेजकर दावा किया कि गुरुद्वारे के लंगर कक्षों में आईईडी लगाए गए हैं और जल्द ही विस्फोट होगा। ई-मेल में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI जिंदाबाद के नारे भी लिखे गए। धमकी मिलने के बाद गुरुद्वारे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
पुलिस और बम निरोधक दस्ते की कार्रवाई
सूचना मिलते ही पटना पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और गुरुद्वारे के हर हिस्से की तलाशी ली। हालांकि जांच में कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ। इसके बावजूद पुलिस ने पूरे परिसर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है और गुरुद्वारे को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
ई-मेल भेजने वाले ने उठाया विवादित मुद्दा
धमकी देने वाले ने खुद को “Vanniyar Pundai Ramadoss” बताया और ई-मेल में कई सनसनीखेज बातें लिखीं। पत्र में न केवल पटना साहिब को उड़ाने की धमकी दी गई, बल्कि कई नेताओं जैसे राजीव गांधी, एम. करुणानिधि और एम.के. स्टालिन का भी जिक्र किया गया। ई-मेल में संगठनों और विदेशी ताकतों के नाम लेकर विवादित व आपत्तिजनक टिप्पणियां की गईं।
गुरुद्वारा प्रबंधन ने दी सूचना
गुरुद्वारा प्रबंधन ने धमकी मिलने के तुरंत बाद इसकी जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल ई-मेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। पुलिस ने मेल कंपनी से डेटा मंगवाया है, जो एक माह तक उपलब्ध रहेगा।
पंजाब में पहले भी मिल चुकी धमकी
ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले पंजाब के श्री हरिमंदिर साहिब को भी बम से उड़ाने की करीब 20 धमकियां मिल चुकी हैं। इन धमकियों में आरडीएक्स के इस्तेमाल की बात कही गई थी। पंजाब पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी, हालांकि अब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
सुरक्षा के सख्त इंतजाम
पटना पुलिस ने तख्त श्री हरिमंदिर साहिब और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें लगातार जांच कर रही हैं। फिलहाल पुलिस इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
0 टिप्पणियाँ