समझौते पर संकट
यूट्यूब टीवी और फॉक्स नेटवर्क के बीच नया समझौता न हो पाने की वजह से फॉक्स चैनल प्लेटफॉर्म से हट सकते हैं। इस विवाद का असर सीधे उन दर्शकों पर पड़ेगा जो यूट्यूब टीवी के जरिए फॉक्स के खेल और न्यूज चैनल देखते हैं।
खेल प्रेमियों को झटका
अगर फॉक्स चैनल हटते हैं तो NFL, MLB, कॉलेज फुटबॉल और अन्य लोकप्रिय खेलों का सीधा प्रसारण यूट्यूब टीवी पर नहीं मिलेगा। यह उन सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ा नुकसान होगा, जो खासतौर पर स्पोर्ट्स कंटेंट के लिए इस प्लेटफॉर्म को चुनते हैं।
न्यूज चैनल पर असर
फॉक्स न्यूज चैनल भी खतरे में है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय और अमेरिकी राजनीति से जुड़ी बड़ी खबरें देखने वाले दर्शकों को विकल्प तलाशना पड़ सकता है।
कंपनियों की दलील
यूट्यूब टीवी का कहना है कि वह दर्शकों को किफायती दाम पर सर्वश्रेष्ठ कंटेंट देना चाहता है, वहीं फॉक्स अपने चैनलों की कीमत को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए है। दोनों के बीच यही टकराव चैनल हटने की वजह बन सकता है।
आगे क्या?
अगर समझौता नहीं हुआ तो दर्शकों को फॉक्स चैनलों तक पहुंचने के लिए केबल या अन्य स्ट्रीमिंग सेवाओं पर निर्भर होना पड़ेगा। फिलहाल बातचीत जारी है और लाखों सब्सक्राइबर परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ