अब आपकी आवाज़ से चलेगी कार और घर! Xiaomi का नया AI मॉडल लाया क्रांतिकारी तकनीक

Xiaomi का AI मॉडल MiDashengLM-7B
चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने नया वॉइस AI मॉडल MiDashengLM-7B लॉन्च किया है, जो अब सिर्फ लैब तक सीमित नहीं है, बल्कि असल दुनिया के स्मार्ट होम्स और कारों में इस्तेमाल हो रहा है। इसे ओपन सोर्स किया गया है, जिससे डिवेलपर्स इसे फ्री में रिसर्च और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।

आवाज़ के साथ माहौल की भी पहचान
यह AI केवल आपकी आवाज़ ही नहीं, बल्कि बैकग्राउंड म्यूज़िक, क्लैप या स्नैप जैसी ध्वनियों को भी पहचानता है। इसकी खास तकनीक Xiaomi Dasheng ऑडियो एनकोडर और Alibaba के Qwen2.5-Omni-7B डिकोडर से लैस है, जो इसे बहुआयामी बनाती है।

स्मार्ट होम्स और कारों में इस्तेमाल
MiDashengLM-7B फिलहाल 30+ स्मार्ट फीचर्स को नियंत्रित कर रहा है। स्मार्ट होम्स में यह 24/7 साउंड मॉनिटरिंग और अनचाही आवाज़ों पर अलर्ट देता है। वहीं कारों में वॉयस कमांड्स से सिस्टम कंट्रोल और रियल-टाइम भाषा फीडबैक जैसे फीचर्स देता है।

तेज़, हल्का और किफायती
यह मॉडल 20 गुना अधिक रिक्वेस्ट्स संभाल सकता है, वो भी कम मेमोरी में और बिना भारी सर्वर की ज़रूरत के। यानी अब AI इस्तेमाल के लिए न इंटरनेट की निर्भरता होगी, न भारी खर्च।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ