एआई की जंग कोर्ट में: एलन मस्क की xAI ने Apple और OpenAI पर किया मुकदमा


 

मुकदमे का आरोप

टेक जगत में हलचल मचाते हुए एलन मस्क की कंपनी xAI ने अमेरिका की टेक्सास फेडरल कोर्ट में Apple और OpenAI पर मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि दोनों कंपनियां मिलकर एआई बाजार में प्रतिस्पर्धा रोक रही हैं और नए खिलाड़ियों को जगह नहीं दे रहीं।

एक्सक्लूसिव डील पर सवाल

xAI का कहना है कि Apple और OpenAI की साझेदारी ने बाजार को “लॉक” कर दिया है। Apple ने अपने iPhone, iPad और Mac डिवाइस में ChatGPT को इंटीग्रेट किया है, जिससे अन्य चैटबॉट्स को मौका नहीं मिल पा रहा। xAI का आरोप है कि अगर यह डील न होती, तो Apple उसके Grok ऐप को App Store पर ज्यादा प्रमुखता से दिखाता।

मुआवजा और प्रतिक्रियाएं

xAI ने अरबों डॉलर का मुआवजा मांगा है। OpenAI ने इसे मस्क की “लगातार उत्पीड़न की रणनीति” बताया, जबकि Apple की ओर से अभी कोई टिप्पणी नहीं आई है।

पृष्ठभूमि

मस्क पहले भी OpenAI और उसके CEO सैम ऑल्टमैन पर मुकदमा कर चुके हैं, आरोप लगाते हुए कि OpenAI ने गैर-लाभकारी संस्था से लाभकारी कंपनी बनने की प्रक्रिया गलत तरीके से अपनाई। गौरतलब है कि Apple की App Store प्रैक्टिस पहले भी विवादों में रही है, खासकर Epic Games केस में।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ