WhatsApp का नया 'सेफ्टी ओवरव्यू' टूल लॉन्च, 68 लाख स्कैम अकाउंट्स पर कार्रवाई


 यूजर्स की सुरक्षा को मिली प्राथमिकता

WhatsApp ने स्कैम और ऑनलाइन धोखाधड़ी से सुरक्षा के लिए नया ‘सेफ्टी ओवरव्यू’ टूल लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से जब कोई अंजान व्यक्ति यूजर को किसी WhatsApp ग्रुप में जोड़ता है, तो यूजर को अलर्ट मिलेगा। इसमें ग्रुप से जुड़ी अहम जानकारी और सुरक्षा टिप्स दिखाई जाएंगी। यूजर बिना चैट खोले ही ग्रुप से बाहर निकल सकते हैं।

अनजान नंबरों पर नियंत्रण
WhatsApp अब ऐसे नोटिफिकेशन को तब तक साइलेंट रखेगा जब तक यूजर खुद निर्णय न लें। साथ ही, एक नया फीचर टेस्ट हो रहा है जो अनजान कॉन्टैक्ट से चैट शुरू होने पर उस व्यक्ति की अतिरिक्त पहचान संबंधी जानकारी देगा।

स्कैम नेटवर्क्स पर सख्ती
WhatsApp ने 2025 की पहली छमाही में 68 लाख स्कैम अकाउंट्स को बैन किया है। खासतौर पर दक्षिण-पूर्व एशिया में चल रहे स्कैम सेंटर्स पर नजर रखी जा रही है।

Meta और OpenAI की साझेदारी
Meta और OpenAI के साथ मिलकर WhatsApp ने कंबोडिया स्थित एक बड़े फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस नेटवर्क ने ChatGPT से फर्जी मैसेज बनाकर यूजर्स को धोखे में डालने की कोशिश की थी। WhatsApp ने कहा है कि भविष्य में भी यूजर्स की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ