भारतीय बाजार में 20,000 रुपये से कम की कीमत में दो नए 5G स्मार्टफोन — Vivo T4R 5G और Moto G86 Power 5G — आमने-सामने हैं। दोनों ही फोन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं और युवा यूजर्स को टारगेट करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों में कौन ज्यादा पावरफुल है और आपकी जरूरतों के हिसाब से कौन बेहतर रहेगा?
Vivo T4R 5G का डिज़ाइन स्लिम और प्रीमियम फील देता है, जबकि Moto G86 Power 5G में क्लासिक लेकिन मजबूत बिल्ड है। डिस्प्ले के मामले में Vivo में 6.77-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन और 1800 निट्स ब्राइटनेस मिलती है, जबकि Moto में 6.67-इंच की pOLED डिस्प्ले और जबरदस्त 4500 निट्स ब्राइटनेस दी गई है।
दोनों फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर चलते हैं, लेकिन Vivo 12GB RAM और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आगे निकलता है। वहीं, बैटरी साइज में Moto G86 Power 5G की 6720mAh की बैटरी बड़ा फायदा देती है, हालांकि चार्जिंग स्पीड में Vivo 44W सपोर्ट से आगे है।
कैमरा की बात करें तो Moto में ट्रिपल कैमरा सेटअप और अल्ट्रावाइड लेंस का फायदा है, जबकि Vivo में भी शानदार फ्रंट कैमरा और Sony सेंसर मौजूद है। कीमतों की बात करें तो Vivo थोड़ा सस्ता (₹17,499) है, जबकि Moto ₹17,999 में आता है। दोनों में से आपकी प्राथमिकता के अनुसार बेहतर विकल्प चुना जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ