Trump Tariff on Furniture: अमेरिका में नया टैरिफ प्रस्ताव


 

ट्रंप का बड़ा ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फर्नीचर आयात पर टैरिफ लगाने का नया प्रस्ताव पेश किया है। उनका कहना है कि अगले 50 दिनों में जांच पूरी होगी और फिर यह तय किया जाएगा कि अन्य देशों से आने वाले फर्नीचर पर कितना शुल्क लगाया जाए।

क्यों लगाना चाहते हैं टैरिफ?

ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलाइना, साउथ कैरोलाइना और मिशिगन का जिक्र किया, जो कभी फर्नीचर उद्योग के बड़े केंद्र थे। लेकिन कम लागत और सस्ते श्रम के कारण कंपनियों ने उत्पादन विदेशों में शिफ्ट कर दिया। ट्रंप का मानना है कि टैरिफ से कंपनियां दोबारा अमेरिका में उत्पादन करने को मजबूर होंगी।

शेयर बाजार पर असर

घोषणा के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में हलचल दिखी। Wayfair, RH और Williams-Sonoma जैसी कंपनियों के शेयर गिरे, जबकि अमेरिका में ही उत्पादन करने वाली La-Z-Boy जैसी कंपनी के शेयर चढ़ गए।

जांच और कानूनी आधार

वाणिज्य विभाग इस प्रस्ताव की जांच ट्रेड एक्सपेंशन एक्ट, 1962 की धारा 232 के तहत कर रहा है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े उत्पादों पर टैरिफ की अनुमति देता है।

भारत पर असर

भारत अमेरिका को फर्नीचर का बड़ा निर्यातक है। ऐसे में टैरिफ लागू होने पर भारतीय निर्यात महंगा हो सकता है और इसका असर सीधा व्यापार पर पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ