Tesla Model Y को दुनियाभर में किफायती इलेक्ट्रिक SUV के तौर पर देखा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत और चीन में इस गाड़ी की कीमत में भारी अंतर है? Tesla ने Model Y को दो वेरिएंट्स—Standard RWD और Long Range RWD में पेश किया है। आइए जानते हैं दोनों देशों में इसकी कीमतें कितनी अलग हैं।
0 टिप्पणियाँ