Tejas Mk2 और अमेरिका से रक्षा सौदे: इंजन डिलीवरी में तेजी, पाकिस्तान पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद नई तैयारी


 भारत के रक्षा मोर्चे पर तेजस Mk1A और Mk2 लड़ाकू विमानों को लेकर अहम प्रगति हुई है। अमेरिका की जनरल इलेक्ट्रिक (GE) कंपनी ने भारत को दो F-404 इंजन की आपूर्ति कर दी है, हालांकि इसमें एक साल से ज्यादा की देरी हुई। तीसरा इंजन इसी महीने मिलने की उम्मीद है, जबकि अक्टूबर से हर महीने दो इंजन भेजे जाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, 99 इंजनों के शुरुआती ऑर्डर पर बातचीत जारी है, साथ ही 97 और तेजस Mk1A विमानों के लिए मंजूरी मिल चुकी है। भारत में बनने वाले AMCA और तेजस Mk2 के लिए F-414 इंजन पर भी समझौता करीब है।

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान
सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को करीब 4,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसमें 4 F-16 ब्लॉक 52 विमान नष्ट हुए, जिससे 350 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। साथ ही शाहीन क्लास की 2 मिसाइलें भी तबाह हुईं, जिनकी कीमत लगभग 8 मिलियन डॉलर थी।

रक्षा सौदे जारी रहेंगे
सरकारी सूत्रों ने रॉयटर्स की उस खबर का खंडन किया जिसमें कहा गया था कि भारत अमेरिका से रक्षा सौदे रोक सकता है। अगले महीने अमेरिकी टीम भारत आकर P-8I विमान समेत अन्य सौदों पर चर्चा करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ