Team India: इंग्लैंड सीरीज के हीरो मोहम्मद सिराज स्वदेश लौटे, हैदराबाद एयरपोर्ट पर दिखे


 इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज स्वदेश लौट आए हैं। वह बुधवार को लंदन से मुंबई पहुंचे, जहां से उन्होंने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। सिराज का प्रदर्शन इस दौरे पर शानदार रहा। उन्होंने सभी पांच टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया और कुल 23 विकेट चटकाए, जिससे वह सीरीज के टॉप विकेट टेकर बने।

सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इस सीरीज में सिराज ने 185.3 ओवर गेंदबाजी की और पांचवें टेस्ट में 9 विकेट लेकर अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट सीरीज खेली। उनके योगदान से भारत इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 से ड्रॉ करने में सफल रहा।

फैंस से मिला जोरदार स्वागत
मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते ही कुछ प्रशंसकों ने उनका स्वागत किया। हालांकि, सिराज जल्दी में थे और हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। वहां भी एयरपोर्ट पर फैंस से घिरे नजर आए।

गंभीर ने की तारीफ
टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भी पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं। उन्होंने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए गिल और सिराज के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि पूरी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ