एशिया कप T20: आईपीएल 2025 के ऑरेंज-पर्पल कैप विजेता बाहर

टीम का एलान और चौंकाने वाले फैसले

एशिया कप टी20 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड में कई चौंकाने वाले चयन देखने को मिले। खास बात यह रही कि आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप (साई सुदर्शन) और पर्पल कैप (प्रसिद्ध कृष्णा) विजेताओं को टीम में जगह नहीं मिली।

बल्लेबाजी प्रदर्शन और चयन

आईपीएल 2025 में सुदर्शन ने 759 रन और सूर्यकुमार यादव ने 717 रन बनाए थे। विराट कोहली (657 रन), शुभमन गिल (650 रन) और श्रेयस अय्यर (604 रन) भी टॉप स्कोररों में रहे। इसके बावजूद, टॉप-7 भारतीय बल्लेबाजों में से केवल सूर्यकुमार और गिल ही एशिया कप टीम में चुने गए। विराट टी20 से संन्यास ले चुके हैं, जबकि श्रेयस को जगह नहीं मिली।

गेंदबाजी में स्थिति

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (25 विकेट) भी स्क्वॉड से बाहर रहे। शीर्ष भारतीय गेंदबाजों में से केवल जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया।

जितेश को मौका, श्रेयस बाहर

आरसीबी के जितेश शर्मा, जिन्होंने सिर्फ 261 रन बनाए, टीम में चुने गए। हालांकि उनके स्ट्राइक रेट (176.35) और फिनिशिंग पारियां निर्णायक रहीं। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 604 रन बनाए लेकिन उनकी जगह तिलक वर्मा को प्राथमिकता दी गई, जो हालिया फॉर्म में शानदार हैं।

फ्रेंचाइजियों का योगदान

भारतीय टीम में मुंबई इंडियंस के सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी हैं, जबकि केकेआर से 3 और बाकी फ्रेंचाइजियों से 1-1 खिलाड़ी को जगह मिली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ