RBI MPC बैठक में हो सकती है रेपो रेट में कटौती: SBI रिपोर्ट


 भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 5 से 7 अगस्त के बीच होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 25 आधार अंकों (bps) की कटौती की जा सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कदम क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ावा देगा और त्योहारी सीजन में उपभोक्ता खर्च को प्रोत्साहित करेगा।

क्रेडिट ग्रोथ और 'जल्दी दिवाली' का कनेक्शन

SBI रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में दरों में कटौती से ऋण वितरण में तेजी आ सकती है, जिससे ‘जल्दी दिवाली’ जैसी आर्थिक हलचल दिख सकती है। अगस्त 2017 में की गई रेपो कटौती के बाद दिवाली तक ₹1,956 अरब की अतिरिक्त क्रेडिट ग्रोथ दर्ज की गई थी, जिसमें 30% हिस्सेदारी व्यक्तिगत ऋणों की थी।

मुद्रास्फीति नियंत्रण में, अब नीतिगत बदलाव की जरूरत

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मुद्रास्फीति अब लंबे समय से RBI के लक्ष्य दायरे में है। ऐसे में मौद्रिक नीति में सख्ती बनाए रखना उत्पादन और मांग पर नकारात्मक असर डाल सकता है। रिपोर्ट में टैरिफ, GDP ग्रोथ, CPI और त्योहारों के असर को भी महत्त्वपूर्ण कारक बताया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ