रक्षाबंधन का महत्व
रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, आस्था और सुरक्षा के पवित्र रिश्ते का त्योहार है। इस साल 2025 में रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5:47 से दोपहर 1:24 बजे तक है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करती हैं।
राखी बांधते समय बोले जाने वाला मंत्र
रक्षाबंधन पर राखी बांधते समय यह मंत्र अवश्य बोलना चाहिए:
"येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबलः।
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचलः॥"
मंत्र का अर्थ:
जिस रक्षा सूत्र से शक्तिशाली दानवराज बलि को बांधा गया था, उसी से मैं तुम्हें बांधती हूं। यह रक्षा सूत्र तुम्हारी रक्षा करे और तुम्हें अडिग बनाए रखे।
मंत्र जाप का महत्व
जैसे मंदिर में कलावा बांधते समय मंत्रों का जाप होता है, वैसे ही राखी बांधते समय मंत्र बोलना सकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है और नकारात्मकता को दूर करता है। शास्त्रों के अनुसार, मंत्र सहित राखी देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर भाई के लिए सुरक्षा कवच का कार्य करती है।
0 टिप्पणियाँ