PM Modi Japan Visit: बुलेट ट्रेन और टेक्नोलॉजी साझेदारी

बुलेट ट्रेन से सेंडाई की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ टोक्यो से सेंडाई तक बुलेट ट्रेन से यात्रा की। सेंडाई पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने उन्हें ‘मोदी सैन वेलकम’ के नारों से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने अपनी यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं।

भारतीय लोको पायलटों और ALFA-X ट्रेन का निरीक्षण

सेंडाई में पीएम मोदी और प्रधानमंत्री इशिबा ने ईस्ट जापान रेलवे (JR East) में प्रशिक्षण ले रहे भारतीय लोको पायलटों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने नई ALFA-X ट्रेन का निरीक्षण किया और कंपनी के चेयरमैन से बुलेट ट्रेन परियोजना पर जानकारी ली।

सेमीकंडक्टर और कोच मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का दौरा

पीएम मोदी ने मियागी प्रीफेक्चर के ओहिरा गांव में सेमीकंडक्टर वेफर फैब्रिकेशन प्लांट का दौरा किया। यह संयंत्र जापान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (JSMC) और भारतीय साझेदारों के संयुक्त उपक्रम में विकसित किया जा रहा है।

आर्थिक सुरक्षा और विज्ञान सहयोग

भारत और जापान आर्थिक सुरक्षा, AI, क्लीन एनर्जी और क्रिटिकल मिनरल्स में सहयोग बढ़ा रहे हैं। इस यात्रा के दौरान ‘इंडिया-जापान जॉइंट विज़न फॉर द नेक्स्ट डिकेड’ और चंद्रयान-5 मिशन के लिए संयुक्त समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

आगे की यात्रा

जापान दौरे के बाद पीएम मोदी आज SCO शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन रवाना होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ