PM Kisan Yojana: 2 अगस्त को आएगी 20वीं किस्त, जानें जरूरी अपडेट


 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर है। इस योजना की 20वीं किस्त अब 2 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वाराणसी से एक विशेष कार्यक्रम में सुबह 11 बजे यह किस्त जारी करेंगे।

क्या है योजना का लाभ
PM Kisan Yojana के तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में (₹2,000-₹2,000) बैंक खातों में भेजी जाती है। इस बार 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग ₹20,500 करोड़ की राशि उनके खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जाएगी।

किसे मिलेगा लाभ?
इस बार केवल वही किसान 20वीं किस्त के हकदार होंगे जिन्होंने ई-केवाईसी, आधार लिंकिंग और भूमि सत्यापन जैसे जरूरी काम पूरे किए हैं। इन प्रक्रियाओं को पूरा न करने वाले किसानों को किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।

अगर आप योजना से जुड़े हैं और पात्रता पूरी कर चुके हैं, तो 2 अगस्त को अपने बैंक खाते की जानकारी जरूर चेक करें – आपकी अगली किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ