PM मोदी ने किया कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन, मंत्रालयों को मिलेगा नया ठिकाना


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त को कर्तव्य पथ पर बनाए गए अत्याधुनिक कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया। यह भवन सेंट्रल विस्टा परियोजना का हिस्सा है, जिसमें 10 नए सरकारी कार्यालय परिसरों का निर्माण किया जा रहा है। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी शाम को एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।

नवीन सुविधाओं से लैस आधुनिक परिसर
1.5 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस भवन में गृह, विदेश, एमएसएमई, ग्रामीण विकास मंत्रालय सहित कई विभागों को शिफ्ट किया जाएगा। इसमें स्मार्ट एंट्री, आईटी सक्षम कार्यस्थल, सोलर पैनल, ई-चार्जिंग, वाटर रीसाइक्लिंग जैसे पर्यावरण अनुकूल फीचर शामिल हैं।

30% कम ऊर्जा खपत, सुरक्षा पर विशेष जोर
भवन में ऊर्जा-बचत तकनीक, 27 लिफ्ट, 24 बड़े व 26 छोटे कॉन्फ्रेंस हॉल, क्रेच, योगा, मेडिकल रूम जैसी सुविधाएं हैं। एक आधुनिक कमांड सेंटर से पूरे परिसर की निगरानी होगी।

पुराने भवन होंगे ध्वस्त, नया स्वरूप तैयार
शास्त्री भवन, कृषि भवन, उद्योग भवन व निर्माण भवन को खाली कर इन्हें तोड़ा जाएगा। नॉर्थ व साउथ ब्लॉक में युगे-युगेन भारत संग्रहालय बनाया जाएगा। परियोजना दिसंबर 2031 तक पूरी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ