Oropouche Virus: कई देशों में अलर्ट, ब्रिटेन में भी मिले मामले


 

ब्रिटेन में पहली बार संक्रमण

ब्रिटेन में ओरोपोश वायरस (OROV) के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। ये सभी मरीज हाल ही में ब्राजील से लौटे थे। सामान्यत: यह वायरस दक्षिण अमेरिका के क्षेत्रों में पाया जाता है और तेज बुखार व सिरदर्द जैसे लक्षण उत्पन्न करता है। दुर्लभ मामलों में यह मेनिन्जाइटिस (ब्रेन इंफेक्शन) और मृत्यु का कारण भी बन सकता है।

कैसे फैलता है वायरस?

ओरोपोश वायरस मुख्य रूप से मच्छरों और कुछ अन्य कीटों के काटने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति से यौन संबंध या गर्भवती महिला से बच्चे में भी इसका प्रसार हो सकता है। अभी तक इसका कोई पुष्ट इलाज उपलब्ध नहीं है।

वैश्विक स्थिति

1950 के दशक से मौजूद यह वायरस हाल ही में तेजी से फैल रहा है। केवल इस साल दुनियाभर में 12,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 11,800 से अधिक ब्राजील में हैं। ब्राजील में इस साल पांच मौतें दर्ज हुई हैं। अमेरिका, कनाडा, क्यूबा और बारबाडोस जैसे देशों में भी sporadic मामले मिले हैं।

भारत में खतरा?

भारत में अब तक कोई मामला रिपोर्ट नहीं हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय एयरपोर्ट्स और पोर्ट्स पर निगरानी बढ़ा रहा है। विशेषज्ञ गर्भवती महिलाओं को दक्षिण अमेरिकी देशों की यात्रा से बचने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि वायरस गर्भपात से जुड़ा पाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ