नई दिल्ली में ऑफिस की शुरुआत
चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI इस साल भारत में अपना पहला ऑफिस खोलने जा रही है। नई दिल्ली स्थित यह ऑफिस देश के तेजी से बढ़ते AI इकोसिस्टम को मजबूती देगा। कंपनी ने भारत में आधिकारिक इकाई स्थापित कर दी है और स्थानीय टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
IndiaAI मिशन को समर्थन
OpenAI का कहना है कि यह कदम भारत सरकार के “IndiaAI मिशन” के साथ मिलकर देश के लिए और देश के साथ AI विकसित करने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्थानीय टीम साझेदारों, सरकार और व्यवसायों से संबंध मजबूत करने पर काम करेगी।
भारतीय यूज़र्स और डेवलपर्स को लाभ
कंपनी ने बताया कि भारत में चैटजीपीटी यूज़र्स की संख्या पिछले एक साल में चार गुना बढ़ी है। भारत न केवल OpenAI प्लेटफ़ॉर्म पर शीर्ष पांच डेवलपर बाजारों में शामिल है, बल्कि चैटजीपीटी पर छात्रों की सबसे बड़ी आबादी भी यहीं से आती है। नया ऑफिस छात्रों, प्रोफेशनल्स और डेवलपर्स की जरूरतों के अनुसार विशेष टूल्स और फीचर्स लाने पर केंद्रित होगा।
सरकार और उद्योग का स्वागत
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि OpenAI का यह कदम भारत की डिजिटल इनोवेशन और AI लीडरशिप को और मजबूत करेगा। कंपनी आने वाले महीनों में भारत में एजुकेशन समिट और डेवलपर डे आयोजित करेगी तथा नए पदों पर भर्ती भी करेगी।
0 टिप्पणियाँ