Odysse Sun इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च: दमदार रेंज और किफायती कीमत


 कीमत और वेरिएंट

Odysse Electric Vehicles ने अपना नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse Sun लॉन्च कर दिया है. यह दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है—1.95kWh बैटरी पैक जिसकी कीमत ₹81,000 (एक्स-शोरूम) है और 2.9kWh बैटरी पैक जिसकी कीमत ₹91,000 (एक्स-शोरूम) है. बड़ी बैटरी वाला मॉडल एक बार चार्ज करने पर 130 किमी की रेंज और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है.

डिजाइन और कलर ऑप्शन
यह स्कूटर खासतौर पर सिटी राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें परफॉर्मेंस, कम्फर्ट और स्टाइल का संतुलन है. प्लस-साइज एर्गोनॉमिक डिजाइन से बैठने में आराम और लुक में स्पोर्टी अपील मिलती है. यह चार रंगों—पेटिना ग्रीन, गनमेंटल ग्रे, फैंटम ब्लैक और आइस ब्लू—में आता है.

मुख्य फीचर्स
Odysse Sun में LED लाइटिंग, एविएशन-ग्रेड सीट और 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है. इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और हाइड्रोलिक मल्टी-लेवल एडजस्टेबल रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, कीलेस स्टार्ट-स्टॉप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और तीन राइडिंग मोड (Drive, Parking, Reverse) मौजूद हैं.

मुकाबला और पोजिशनिंग
Ola और Ather जैसे ब्रांड्स से मुकाबला करते हुए, Odysse Sun अपनी लंबी रेंज, ज्यादा स्पेस और किफायती कीमत से मार्केट में मजबूत विकल्प बनकर उभर रहा है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ