NSDL IPO: पहले ही दिन निवेशकों को बंपर मुनाफा, 800 रुपये के शेयर ने दिए 12% तक रिटर्न


 लिस्टिंग डे पर NSDL शेयर ने चौंकाया

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर ने 6 अगस्त 2025 को बीएसई पर शानदार शुरुआत की। कंपनी का शेयर 800 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 880 रुपये पर लिस्ट हुआ, जिससे निवेशकों को पहले ही दिन प्रति शेयर 80 रुपये का लाभ हुआ। 18 शेयरों वाले एक लॉट पर यह कुल 1440 रुपये की कमाई दर्शाता है।

लिस्टिंग के बाद और बढ़ा भाव
लिस्टिंग के बाद यह शेयर और ऊपर चढ़कर 899 रुपये तक पहुंच गया, जिससे कुल लिस्टिंग गेन बढ़कर लगभग 12.38% हो गया। यह शानदार शुरुआत इस बात का संकेत है कि बाजार में NSDL को लेकर निवेशकों का भरोसा मजबूत है।

IPO में नहीं आया नया शेयर
30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला NSDL का 4011 करोड़ रुपये का IPO 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था। खास बात यह है कि इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया। यह पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) था, यानी कंपनी को इससे कोई पूंजी नहीं मिली। कुल 5,01,45,001 शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू पर बेचे गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ