NDA की बैठक में PM मोदी का सम्मान, 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने मंगलवार को संसद सत्र के दौरान अपनी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए सम्मानित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी दलों की ओर से पीएम को सम्मानित किया। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 5 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इसी दिन अनुच्छेद 370 को हटाया गया था। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की भी सराहना की, जो सबसे लंबे समय तक इस मंत्रालय में कार्यरत रहे हैं।

विपक्ष पर तीखा तंज
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अब वे सोच रहे होंगे कि क्या ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बहस की मांग करके गलती की है।

सशस्त्र बलों की वीरता को सलाम
बैठक में 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' के लिए सेना के साहस और प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

पहलगाम हमला और भारत की सख्त प्रतिक्रिया
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद, भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की थी, जिससे पाकिस्तान को 10 मई को संघर्ष विराम की अपील करनी पड़ी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ