Mahindra ने पेश किया Vision T, नई थार इलेक्ट्रिक की झलक


 

दमदार और मॉडर्न डिजाइन

महिंद्रा ने अपने Freedom NU इवेंट में Vision T कॉन्सेप्ट SUV पेश की है, जिसे भविष्य की थार इलेक्ट्रिक माना जा रहा है। यह मॉडल डिफेंडर जैसे मस्कुलर लुक और स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश हुआ है। लंबा बोनट, हाई राइड हाइट, चौड़ी ग्रिल और नया हेडलैम्प डिज़ाइन इसे और आक्रामक बनाते हैं। पीछे लगा स्पेयर व्हील और मोटी ब्लैक क्लैडिंग इसे थार फैमिली से जोड़ते हैं।

नया NU_IQ प्लेटफॉर्म

Vision T को महिंद्रा के नए NU_IQ मोनोकॉक प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। अब तक थार बॉडी-ऑन-फ्रेम डिजाइन पर आधारित थी, लेकिन यह नया कॉन्सेप्ट मोनोकॉक आर्किटेक्चर पर होने से ज्यादा प्रैक्टिकल और प्रोडक्शन-रेडी दिखता है।

मॉडर्न इंटीरियर और फीचर्स

SUV के इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन, फिजिकल बटन और चंकी स्विचगियर दिए गए हैं, जिससे इसका ऑफ-रोड कैरेक्टर बरकरार रहता है। मजबूत डैशबोर्ड और फ्लैट फ्लोर लेआउट इसे मौजूदा थार से अधिक मॉडर्न और स्पेशियस बनाते हैं।

इलेक्ट्रिक पावर और ऑफ-रोड क्षमता

महिंद्रा Vision T में डुअल मोटर AWD सेटअप मिलने की संभावना है, जो इसे दमदार इलेक्ट्रिक SUV बनाएगा। बैटरी और पावर यूनिट महिंद्रा की BE और XEV सीरीज से ली जाएगी, जिससे यह सड़क और ऑफ-रोड दोनों पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेगी।

लॉन्च टाइमलाइन

कंपनी इसे फिलहाल कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखा रही है, लेकिन उम्मीद है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन 2027 तक लॉन्च किया जाएगा। यह मॉडल इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ