iPhone 17 Series: 9 सितंबर को होगी लॉन्च, सामने आई कीमत और कलर ऑप्शन


 

लॉन्च की तारीख

ऐप्पल का नया Awe-Dropping इवेंट 9 सितंबर को आयोजित होगा, जिसमें iPhone 17 Series लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में चार मॉडल होंगे – iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max। हालांकि आधिकारिक फीचर्स और कीमत अभी सामने नहीं आई है, लेकिन लीक से कई जानकारियां उजागर हो चुकी हैं।

कलर ऑप्शन

  • iPhone 17: ब्लैक, व्हाइट, स्टील ग्रे, ग्रीन, पर्पल और लाइट ब्लू।

  • iPhone 17 Air: ब्लैक, व्हाइट, लाइट ब्लू और लाइट गोल्ड।

  • iPhone 17 Pro/Pro Max: ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, डार्क ब्लू और ब्राइट ऑरेंज।

नए फीचर्स

नई सीरीज में अपडेटेड डिजाइन, बेहतर डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और तेज़ प्रोसेसर शामिल होंगे। प्रो मैक्स मॉडल में ऐप्पल की अब तक की सबसे बड़ी बैटरी दी जा सकती है। सभी मॉडल्स में प्रोसेसर अपग्रेड होगा और पहली बार 24MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

अनुमानित कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 84,990 रुपये हो सकती है। iPhone 17 Pro के लिए 1,24,999 रुपये और प्रो मैक्स के लिए 1,50,000 रुपये अनुमानित हैं। यह कीमतें आधिकारिक नहीं हैं और लॉन्च के समय ही पुष्टि होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ