रूस से तेल खरीद जारी रखेगा इंडियन ऑयल
अमेरिकी टैरिफ की धमकी के बावजूद सरकारी कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) ने साफ किया है कि चालू तिमाही में भी रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रहेगी। कंपनी ने कहा कि यह फैसला उसकी आर्थिक स्थिति पर आधारित होगा। हालांकि, रूसी बैरल पर मिलने वाली छूट अब घटकर केवल 1.5-2 डॉलर प्रति बैरल रह गई है।
अमेरिकी दबाव और ट्रंप की चेतावनी
भारत पर अमेरिकी दबाव बढ़ रहा है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अगर भारत ने रूस से तेल आयात जारी रखा, तो उस पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जा सकता है। ट्रंप ने यह भी आरोप लगाया था कि भारत खरीदे गए तेल को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है।
आयात और हिस्सेदारी
वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में रूसी तेल का हिस्सा IOC के आयात में 24% रहा, जबकि 2025 में यह 22% था। कंपनी का कहना है कि मौजूदा तिमाही में भी खरीदारी जारी रहेगी।
रिफाइनिंग क्षमता का विस्तार
IOC इस साल अपने कारोबार पर 34,000 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है। इसमें पानीपत, बरौनी और कोयली रिफाइनरियों के विस्तार पर बड़ा निवेश किया जा रहा है। पानीपत रिफाइनरी की क्षमता 15 MMTPA से बढ़ाकर 25 MMTPA की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ