Instagram Live में बड़ा बदलाव: अब सिर्फ 1000+ फॉलोअर्स वाले यूज़र्स को मिलेगा लाइव का विकल्प


 Instagram ने अपने लाइव-स्ट्रीमिंग फीचर में नई पॉलिसी लागू की है। अब केवल वही यूज़र्स इंस्टाग्राम पर लाइव जा सकेंगे, जिनके पास कम से कम 1,000 फॉलोअर्स हैं। यह बदलाव भारत में हाल ही में शुरू की गई नई DM और ब्लॉकिंग सुविधाओं के बाद आया है। जिनके फॉलोअर्स इससे कम हैं, वे वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाएं तो इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन लाइव फीचर अब उनके लिए बंद रहेगा।

छोटे क्रिएटर्स को झटका

इस बदलाव से नए या छोटे क्रिएटर्स को नुकसान हो सकता है जो लाइव फीचर के जरिए ऑडियंस से जुड़ते थे। अब उन्हें लाइव जाने से पहले अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ानी होगी।

अश्लील या आपत्तिजनक कंटेंट पर लगाम

माना जा रहा है कि यह फैसला आपत्तिजनक लाइव कंटेंट को रोकने और सिस्टम पर लोड कम करने के लिए लिया गया है। जो यूज़र किसी उल्लंघन के लिए बैन होंगे, उन्हें दोबारा लाइव जाने से पहले 1,000 फॉलोअर्स की शर्त पूरी करनी होगी।

अन्य प्लेटफॉर्म्स जैसा नियम

TikTok और YouTube जैसे अन्य प्लेटफॉर्म पहले से ही फॉलोअर्स की सीमा लगाते हैं।

किशोरों के लिए नई सुरक्षा सुविधाएं

इंस्टाग्राम ने युवा यूज़र्स के लिए चैट में नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े हैं। अब उन्हें सामने वाले यूज़र की प्रोफाइल की जानकारी (जैसे अकाउंट कब बना) दिखाई जाएगी, जिससे फर्जी अकाउंट्स की पहचान आसान होगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ