IND vs ENG: स्टोक्स की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की हार, माइकल वॉन ने बताई वजह


 भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि अगर कप्तान बेन स्टोक्स मैदान में होते तो इंग्लैंड यह मैच जीत जाता। इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए सिर्फ 35 रन चाहिए थे और चार विकेट बचे थे, लेकिन टीम ने हड़बड़ी दिखाई और भारत ने छह रन से जीत दर्ज कर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली।

‘सिर्फ एक साझेदारी की जरूरत थी’
बीबीसी के टेस्ट मैच स्पेशल में वॉन ने कहा, "इंग्लैंड को सिर्फ एक साझेदारी की जरूरत थी। स्टोक्स टीम को मानसिक रूप से संतुलित रखते हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम दबाव में बिखर गई।"

स्टोक्स और आर्चर की कमी खली
स्टोक्स कंधे की चोट के कारण नहीं खेल पाए, जबकि जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को आराम दिया गया था। वॉन ने कहा कि इंग्लैंड ने शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन उनके पास इस मैच में सिर्फ 10 खिलाड़ी ही थे।

एशेज की तैयारी का मौका
वॉन ने कहा कि यह सीरीज नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज के लिए बेहतरीन तैयारी रही। साथ ही उन्होंने स्टोक्स की फिटनेस को टीम की सफलता के लिए अनिवार्य बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ