भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में रिकॉर्डों की झड़ी लग गई है। ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जो रूट ने शानदार 105 रन बनाकर न सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी अपने नाम कीं। इस सीरीज में कुल 21 शतक लगे, जिससे 1955 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच बने 70 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी हो गई।
सीरीज में शुभमन गिल ने चार, रूट ने तीन, जबकि केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, हैरी ब्रूक और ऋषभ पंत ने दो-दो शतक जड़े। इसके अलावा रवींद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन डकेट, जेमी स्मिथ और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक शतक लगाया। वहीं, इस सीरीज में 14 बार दोनों टीमों ने 300 या उससे अधिक का स्कोर बनाया, जो 1928-29 की एशेज सीरीज के बाद पहली बार हुआ।
जो रूट का यह भारत के खिलाफ 16वां अंतरराष्ट्रीय शतक था। वह अब किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। साथ ही उन्होंने टेस्ट की चौथी पारी में 13 बार 50+ स्कोर बनाकर इस मामले में भी रिकॉर्ड की बराबरी की है।
0 टिप्पणियाँ