IND vs ENG 5th Test: यशस्वी की फॉर्म में गिरावट, ओवल टेस्ट में भारत की कमजोर शुरुआत


 भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने छह विकेट पर 204 रन बनाए। करुण नायर (52*) और वॉशिंगटन सुंदर (19*) क्रीज पर मौजूद हैं। दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा और केवल 64 ओवर ही संभव हो पाए।

यशस्वी जायसवाल की फॉर्म चिंता का कारण
यशस्वी ने शुरुआती दो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 की औसत से 220 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। लीड्स और एजबेस्टन में उन्होंने क्रमश: 101, 4, 87 और 28 रन की पारियां खेलीं। लेकिन इसके बाद लॉर्ड्स, मैनचेस्टर और अब ओवल टेस्ट में उनका प्रदर्शन गिर गया है। पिछले पांच पारियों में उन्होंने सिर्फ 73 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक (58 रन) शामिल है।

भारत को नहीं मिली मजबूत ओपनिंग
आखिरी तीन टेस्ट में भारत की ओपनिंग साझेदारियां क्रमश: 13, 5, 94, 0 और 10 रन रही हैं। यशस्वी के जल्दी आउट होने से टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है। हालांकि, उनका टेस्ट औसत अब भी 48.63 है, जिसमें पांच शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ