Happy Ganesh Chaturthi 2025: शुभकामनाएं और भक्तिमय संदेश


 

गणेश चतुर्थी का महत्व

भाद्रपद माह की विनायक चतुर्थी 27 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी। इस दिन माता गौरी ने अपने मैल से गणपति जी की मूर्ति बनाई और शिव जी ने उसमें प्राण डाले। यही कारण है कि यह दिन गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। स्थापना के बाद 10 दिन तक बप्पा की विधि-विधान से पूजा होती है। रोज सुबह-शाम आरती और भोग लगाकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लिया जाता है।

भक्तिमय संदेश

  • "सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।"

  • "वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा।"

  • "भगवान गणेश आपके जीवन से सभी बाधाओं को दूर करें और इसे शांति, प्रेम और समृद्धि से भर दें।"

  • "पग पग में फूल खिलें, हर खुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों से सामना, यही मेरी बप्पा से कामना।"

दोस्तों और परिवार के लिए शुभकामना

गणेश जी हर संकट में आपके साथ हैं। आप चाहे जो मांगें, उनका दरबार हमेशा खुला है। मित्रों और परिवार को ये संदेश भेजकर इस पर्व की खुशियां बांटी जा सकती हैं।

Happy Ganesh Chaturthi 2025 – बप्पा की कृपा हमेशा आपके साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ