GST काउंसिल की अहम बैठक
भारत में GST (वस्तु एवं सेवा कर) दरों में बड़े बदलाव आने वाले हैं। 3 और 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाली GST काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्रालय द्वारा प्रस्तावित सुझावों पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में सिगरेट, तंबाकू, शराब और अन्य धूम्रपान उत्पादों पर टैक्स बढ़ाने और GST स्लैब में बदलाव पर विचार किया जाएगा।
दो मुख्य स्लैब रहेंगे
सूत्रों के अनुसार, 12% और 28% GST स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव है। अगर यह मंजूर होता है तो भारत की GST प्रणाली में केवल दो स्लैब – 5% और 18% रहेंगे। इससे कर व्यवस्था सरल होगी और उपभोक्ताओं तथा कारोबारियों के लिए प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
सिगरेट और तंबाकू पर बढ़ सकता है टैक्स
वर्तमान में 28% टैक्स वाले सिगरेट, तंबाकू और इसी तरह के उत्पादों पर 40% तक sin tax लगाया जा सकता है। इस टैक्स में सिगार, शराब और अन्य अल्कोहलिक ड्रिंक्स भी शामिल हो सकते हैं, जो राज्य सरकारों द्वारा तय किए जाते हैं।
उपभोक्ताओं और कारोबारियों को राहत
विशेषज्ञ मानते हैं कि GST स्लैब और टैक्स संरचना में यह बदलाव न सिर्फ सरलीकरण लाएगा बल्कि उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए भी सुविधाजनक साबित होगा। नई GST दरों की आधिकारिक घोषणा बैठक के बाद ही होगी।
0 टिप्पणियाँ