Google Maps पर दिखेंगे दिल्ली के ‘ब्लैक स्पॉट’


 हादसों से बचाव के लिए नई पहल

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क हादसों को कम करने के लिए Google के साथ साझेदारी की है। जल्द ही Google Maps पर राजधानी के उन स्थानों को ‘ब्लैक स्पॉट’ के रूप में दिखाया जाएगा, जहां सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं। इसका उद्देश्य ड्राइवरों को समय रहते सतर्क करना और हादसों को रोकना है।

क्या होता है ‘ब्लैक स्पॉट’?
‘ब्लैक स्पॉट’ वह स्थान है जहां 500 मीटर के दायरे में बार-बार सड़क हादसे होते हैं। 2024 में दिल्ली में 111 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए थे, जिन पर 1,132 हादसे हुए, जिनमें 483 लोगों की मौत और 649 लोग घायल हुए।

खतरनाक स्थानों की सूची
कुछ प्रमुख ब्लैक स्पॉट हैं—

  • आजादपुर सब्जी मंडी, जीटी करनाल रोड (20 हादसे, 11 मौतें)

  • अक्षरधाम मंदिर, एनएच-24 (19 हादसे, 8 मौतें)

  • भलस्वा चौक, आउटर रिंग रोड (19 हादसे, 6 मौतें)

  • ISBT कश्मीरी गेट (17 हादसे, 8 मौतें)

2025 में नए ब्लैक स्पॉट
जुलाई 2025 तक 25 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित हुए, जिन पर 176 हादसे हुए और 88 लोगों की जान गई। रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और जीटी करनाल रोड जैसे व्यस्त कॉरिडोर सबसे खतरनाक बने हुए हैं। पुलिस सड़क डिजाइन में सुधार और चेतावनी संकेत लगाने पर काम कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ