Google Flight Deals: सस्ती उड़ानों की तलाश अब और आसान


 

क्या है नया फीचर?

गूगल ने यात्रियों के लिए ‘फ्लाइट डील्स’ नामक नया AI आधारित सर्च फीचर लॉन्च किया है। यह आने वाले हफ्तों में अमेरिका, कनाडा और भारत में उपलब्ध होगा। इसे गूगल फ्लाइट्स के Flight Deals पेज या टॉप-लेफ्ट मेन्यू से सीधे एक्सेस किया जा सकता है। खास बात यह है कि इसके लिए किसी साइन-अप या अतिरिक्त प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी।

कैसे करेगा काम?

यह फीचर यात्रियों को सामान्य भाषा में अपनी पसंद और जरूरत लिखने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए-

  • “सर्दियों में 1 हफ्ते की यात्रा किसी शहर में जहां बेहतरीन खाना मिले, केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट।”

  • “10 दिन की स्की ट्रिप वर्ल्ड-क्लास रिजॉर्ट में, जहां ताज़ा बर्फ हो।”

AI सिस्टम इन इनपुट्स को समझकर रियल-टाइम डेटा के साथ सबसे अच्छे ऑफर्स और डेस्टिनेशंस दिखाता है।

बीटा वर्ज़न और नए विकल्प

गूगल इसे फिलहाल बीटा वर्ज़न में लॉन्च करेगा ताकि यूजर फीडबैक लेकर फीचर को और बेहतर बनाया जा सके। साथ ही, यूएस और कनाडा में यात्रा करते समय यूजर्स बेसिक इकोनॉमी किराए को बाहर करने का विकल्प भी चुन सकेंगे।

यात्रियों के लिए फायदे

इस फीचर का उद्देश्य यात्रा को आसान और किफायती बनाना है। हालांकि हर बार बेस्ट डील की गारंटी नहीं होगी, लेकिन स्मार्ट प्लानिंग से यात्री हजारों रुपये बचा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ