Garena Free Fire MAX: 18 अगस्त के रिडीम कोड्स


 गेरेना फ्री फायर मैक्स ने आज यानी 18 अगस्त के लिए नए रिडीम कोड जारी किए हैं। इन कोड्स को रिडीम कर खिलाड़ी कई इन-गेम रिवॉर्ड्स जैसे वेपन स्किन, डायमंड, गोल्ड और कैरेक्टर फ्री में पा सकते हैं। खास बात यह है कि इनसे कुछ ऐसे प्रीमियम आइटम्स भी मिलते हैं, जिन्हें सामान्य गेमप्ले के जरिए हासिल करना काफी मुश्किल होता है।

लिमिटेड टाइम के लिए कोड्स

ये कोड्स सीमित समय के लिए ही वैध होते हैं और इन पर मैक्सिमम यूसेज लिमिट भी लागू होती है। यानी अगर बहुत सारे खिलाड़ी किसी कोड का इस्तेमाल कर लेते हैं, तो वह कोड जल्दी एक्सपायर हो सकता है। इसलिए इन्हें तुरंत रिडीम करना जरूरी है।

कैसे करें रिडीम?

  1. सबसे पहले गेरेना फ्री फायर मैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  2. फेसबुक, गूगल, VK ID या X (Twitter) अकाउंट से लॉग-इन करें।

  3. अब दिए गए रिडीम कोड को कॉपी करके टेक्स्ट बॉक्स में पेस्ट करें।

  4. सफल रिडेम्प्शन के बाद रिवॉर्ड्स इन-गेम मेलबॉक्स में भेज दिए जाएंगे।

  5. डायमंड और गोल्ड जैसे आइटम्स तुरंत अकाउंट बैलेंस में जुड़ जाते हैं।

आज के लेटेस्ट कोड्स

FFIC33NTEUKA, ZZATXB24QES8, WD2ATK3ZEA55, HFNSJ6W74Z48, FF4MTXQPFDZ9, FF6WN9QSFTHX, FFRSX4CYHLLQ, NPTF2FWSPXN9, FFYNC9V2FTNN, RD3TZK7WME65, F8YC4TN6VKQ9 आदि।

जरूरी टिप्स

  • आपका अकाउंट सोशल मीडिया से लिंक होना चाहिए, गेस्ट अकाउंट से कोड रिडीम नहीं होंगे।

  • ये कोड रिलीज के बाद केवल 12-18 घंटे तक वैलिड रहते हैं।

  • एक कोड का इस्तेमाल सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ