भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आगामी 4 से 6 अगस्त 2025 के बीच होने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने मुद्रास्फीति लक्ष्य को घटा सकता है। केयरएज रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, FY26 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति औसतन 3.1% रहने की संभावना है, जो कि RBI के मौजूदा 3.7% अनुमान से काफी कम है।
रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 में मुख्य सीपीआई मुद्रास्फीति घटकर 2.1% पर आ गई, जो जनवरी 2019 के बाद का सबसे निचला स्तर है। इस गिरावट की वजह मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी और पिछले वर्ष के अनुकूल आधार प्रभाव को माना गया है। सब्जियों, दालों, मसालों और मांस की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई है।
रिपोर्ट बताती है कि कृषि उत्पादन बेहतर रहने और आधार प्रभाव से खाद्य मुद्रास्फीति नियंत्रित रहेगी। हालांकि FY27 में आधार कम होने के कारण मुद्रास्फीति औसतन 4.5% तक रह सकती है। ऐसे में RBI अगस्त की एमपीसी बैठक में FY26 का मुद्रास्फीति लक्ष्य कम कर सकता है।
0 टिप्पणियाँ