क्रिकेट की दुनिया के मशहूर "फैब-4"—विराट कोहली, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और जो रूट—इन दिनों लंदन में मौजूद हैं। इंग्लैंड में शुरू हुई 100 गेंदों की लीग 'द हंड्रेड' में विलियम्सन (लंदन स्पिरिट), स्मिथ (वेल्श फायर) और रूट (ट्रेंट रॉकेट्स) हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, विराट कोहली हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने लंदन स्थित घर में परिवार संग समय बिता रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ