Fab-4 लंदन में, विराट कोहली की पकी दाढ़ी-मूंछ पर फैंस के मजेदार कमेंट्स


 क्रिकेट की दुनिया के मशहूर "फैब-4"—विराट कोहली, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ और जो रूट—इन दिनों लंदन में मौजूद हैं। इंग्लैंड में शुरू हुई 100 गेंदों की लीग 'द हंड्रेड' में विलियम्सन (लंदन स्पिरिट), स्मिथ (वेल्श फायर) और रूट (ट्रेंट रॉकेट्स) हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, विराट कोहली हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने लंदन स्थित घर में परिवार संग समय बिता रहे हैं।

हाल ही में कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें उनकी पकी हुई दाढ़ी और मूंछ नजर आ रही थीं। इस पर फैंस ने मजेदार कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, “फैब-4 के तीन सदस्य ‘द हंड्रेड’ खेल रहे हैं, रूट टेस्ट में हंड्रेड लगा रहे हैं और कोहली हंड्रेड (उम्र) के दिख रहे हैं।” एक अन्य ने लिखा, “सफेद दाढ़ी और थकी आंखें… शायद हम उस अंत के करीब हैं जिसे देखना नहीं चाहते थे।”

कोहली ने भी मजाक में कहा था कि उन्होंने दो दिन पहले ही दाढ़ी रंगी थी और अब हर चार दिन में ऐसा करना पड़ता है। टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद वह सिर्फ वनडे में खेलेंगे, जबकि विलियम्सन और रूट अभी सभी प्रारूपों में सक्रिय हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ