F-35 Fighter Jet: अमेरिका से खरीद पर नहीं हुई कोई औपचारिक चर्चा, केंद्र ने संसद में दी जानकारी


 केंद्र सरकार ने संसद में स्पष्ट किया है कि अमेरिका से एफ-35 लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर भारत और अमेरिका के बीच अभी तक कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी राज्यसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से दी।

अभी तक नहीं बनी कोई योजना

भट्ट ने कहा कि एफ-35 जेट्स को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है और न ही इस पर कोई सरकारी स्तर की वार्ता हुई है। भारत वर्तमान में आत्मनिर्भरता और 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने की नीति पर काम कर रहा है, जिसके तहत घरेलू स्तर पर रक्षा उत्पादन को प्राथमिकता दी जा रही है।

F-35 की चर्चा क्यों आई थी सुर्खियों में

एफ-35, अमेरिका की अगली पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट है, जिसकी चर्चा पिछले कुछ समय से भारत-अमेरिका रणनीतिक संबंधों के संदर्भ में की जा रही थी। लेकिन अब सरकार की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि ऐसे किसी सौदे पर बातचीत तक शुरू नहीं हुई है।

इससे यह संकेत भी मिलता है कि भारत फिलहाल अपने रक्षा आधुनिकीकरण के लिए वैकल्पिक रास्तों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ