अगर नहीं हुए जागरूक, तो बढ़ सकता है कैंसर का खतरा: जानिए हेपेटाइटिस D से कैसे जुड़ा है लिवर कैंसर

हेपेटाइटिस D और लिवर कैंसर का रिश्ता
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से जुड़ी संस्था IARC ने हेपेटाइटिस D वायरस (HDV) को इंसानों में कैंसर का कारण मान लिया है। पहले की तरह अब यह वायरस भी आधिकारिक रूप से कैंसरजनक माना जा रहा है, जैसे हेपेटाइटिस B और C पहले से हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि समय रहते टीकाकरण, जांच और इलाज पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह वायरस लाखों लोगों की जान जोखिम में डाल सकता है।

हेपेटाइटिस D क्या है और कैसे फैलता है?
HDV एक दुर्लभ लेकिन बेहद खतरनाक वायरस है जो केवल उन्हीं लोगों को प्रभावित करता है जो पहले से हेपेटाइटिस B से संक्रमित हैं। यह लिवर को गंभीर नुकसान पहुंचाता है और लिवर कैंसर का खतरा बढ़ा देता है।

रोकथाम कैसे संभव है?

हेपेटाइटिस B का टीकाकरण HDV से बचाव में कारगर

नवजात और हाई-रिस्क ग्रुप में टीकाकरण को बढ़ावा

बीमार लोगों की समय-समय पर जांच

ग्रामीण इलाकों में मुफ्त जांच व इलाज

HDV को लेकर जागरूकता फैलाना


समय पर कदम उठाकर इस "खामोश हत्यारे" से बचाव संभव है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ