हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि कुछ यूज़र्स की ChatGPT चैट्स गूगल सर्च में इंडेक्स हो रही थीं, यानी जो बातें उन्होंने निजी तौर पर चैटजीपीटी से की थीं, वे गूगल पर खोजे जाने पर दिखाई दे रही थीं। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए OpenAI ने बड़ा कदम उठाया है।
पब्लिक शेयर लिंक फीचर को किया गया डिसेबल
OpenAI ने बताया कि उसने ChatGPT के "शेयरेबल लिंक फीचर" को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह फीचर यूज़र्स को अपनी चैट का लिंक बनाकर दूसरों से शेयर करने की सुविधा देता था। लेकिन इसी के ज़रिए कुछ चैट्स गूगल जैसे सर्च इंजन में इंडेक्स हो गईं, जिससे यूज़र्स की प्राइवेसी को खतरा पहुंचा।
OpenAI का स्पष्टीकरण
कंपनी ने कहा कि यह सिर्फ उन्हीं चैट्स के साथ हुआ जो यूज़र्स ने खुद 'पब्लिकली शेयर' की थीं, लेकिन इसके बावजूद गूगल इंडेक्सिंग को लेकर उठे सवालों के बाद OpenAI ने यह कदम उठाया। अब यह फीचर तब तक बंद रहेगा जब तक OpenAI यह सुनिश्चित नहीं कर लेता कि कोई भी चैट सर्च इंजन में गलती से न पहुंच सके।
यूज़र्स को मिली राहत
इस फैसले से ChatGPT यूज़र्स की प्राइवेसी को लेकर चिंताएं काफी हद तक कम हो गई हैं, और यह भी साफ हो गया है कि OpenAI इस तरह की चूकों पर तेज़ी से कार्रवाई कर रहा है।
0 टिप्पणियाँ