Chandra Grahan 2025: काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष व्यवस्था, दर्शन से पहले बंद होगा कपाट


 

चंद्र ग्रहण की तारीख और समय

सप्ताह के सबसे बड़े खगोलिक घटनाओं में से एक चंद्र ग्रहण 2025 7 सितंबर को लग रहा है। काशी में ग्रहण रात्रि 9:57 बजे से शुरू होकर 1:27 बजे तक रहेगा। इस दौरान धर्म नगरी काशी के प्रमुख मंदिर श्री काशी विश्वनाथ में भी विशेष व्यवस्था की गई है।

कपाट बंद करने का समय

मंदिर प्रशासन ने सूतक के अनुसार निर्णय लिया है। भगवान विश्वनाथ पर ग्रहण का कोई प्रभाव नहीं पड़ता, लेकिन परंपरा के अनुसार शयन आरती के बाद लगभग 2 घंटे पूर्व कपाट बंद कर दिए जाएंगे

पूजा समय में बदलाव

ग्रहण के दिन मंदिर में पूजा और आरती का समय इस प्रकार रहेगा:

  • संध्या आरती: शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे

  • श्रृंगार भोग आरती: शाम 5:30 बजे से 6:30 बजे

  • शयन आरती: शाम 7:00 बजे से 7:30 बजे

शयन आरती के बाद मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था का उद्देश्य भक्तों को सूतक दोष और ग्रहण से जुड़े नियमों का पालन करते हुए दर्शन कराने का है।

विशेष जानकारी

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा के अनुसार, यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और चंद्र ग्रहण के दौरान भक्तों और प्राणी मात्र के लिए ही ग्रहण सूतक का पालन अनिवार्य माना जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ