चंडीगढ़ का सबसे महंगा नंबर: CH01-DA-0001


 

रिकॉर्ड तोड़ बोली

चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित रजिस्टरिंग व लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) की नई सीरीज CH01-DA की ई-नीलामी में फैंसी नंबरों ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस बार 0001 नंबर के लिए सबसे ऊंची बोली लगी और यह 36.43 लाख रुपये में बिका। यह अब तक का सबसे महंगा फैंसी नंबर बन गया है।

अन्य नंबरों की कीमत

नीलामी में CH01-DA-0003 नंबर 17.84 लाख, CH01-DA-0009 नंबर 16.82 लाख, और CH01-DA-0005 नंबर 16.51 लाख में नीलाम हुए। वहीं CH01-DA-0007 की बोली 16.50 लाख पर खत्म हुई। CH01-DA-0002 नंबर 13.80 लाख और CH01-DA-9999 नंबर 10.25 लाख रुपये में बिका।

पिछली नीलामी का रिकॉर्ड

इससे पहले CH01-CW सीरीज की नीलामी में विभाग को कुल 2.26 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था। उस समय 0001 नंबर 16.50 लाख और 0009 नंबर 10 लाख रुपये में नीलाम हुए थे।

प्रक्रिया और पंजीकरण

ई-नीलामी में सिर्फ चंडीगढ़ निवासी ही भाग ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें नेशनल ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होता है। बोली जीतने वाले प्रतिभागियों को तय राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद ही उन्हें नंबर आवंटित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ