आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लॉन्च
भारत सरकार के स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने राजधानी दिल्ली में अपनी 4G सेवाओं का सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है। इस सेवा से ग्राहकों को अब तेज इंटरनेट स्पीड और बेहतर कॉल क्वालिटी का अनुभव मिलेगा।
4G-एज-ए-सर्विस मॉडल
कंपनी ने बताया कि नई सेवा ‘4G-एज-ए-सर्विस’ मॉडल के तहत शुरू की गई है। इसमें साझेदार नेटवर्क की मदद से अंतिम चरण तक रेडियो कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक बीएसएनएल और एमटीएनएल के कस्टमर सर्विस सेंटर या अधिकृत रिटेलर्स से सिम और ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
25,000 करोड़ का 4G प्रोजेक्ट
बीएसएनएल ने पिछले साल 25,000 करोड़ रुपये के निवेश से देशभर में 4G नेटवर्क रोलआउट शुरू किया था। इसके तहत 1 लाख मोबाइल टावर लगाए गए हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और सी-डॉट के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम को उपकरण सप्लाई की बड़ी जिम्मेदारी मिली थी।
भविष्य की योजना: 47,000 करोड़ का निवेश
कंपनी आने वाले समय में अपने नेटवर्क को और मजबूत बनाने के लिए 47,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रही है। इससे ग्राहकों को न सिर्फ बेहतर कवरेज मिलेगा बल्कि इंटरनेट स्पीड भी और तेज होगी।
0 टिप्पणियाँ