भिंडी काटने का वायरल हैक बना सोशल मीडिया सेंसेशन, मिनटों में तैयार होगी सब्जी!


किचन में काम आसान हो जाए, तो खाना बनाना भी मज़ेदार लगने लगता है. कुछ ऐसी ही राहत लेकर आया है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा भिंडी काटने का एक अनोखा हैक. जी हां, वही भिंडी जिसे काटते वक्त अक्सर लोग उसकी चिपचिपाहट और समय लेने वाली प्रक्रिया से परेशान हो जाते हैं, लेकिन अब नहीं!

इसके वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे आप कुछ ही सेकंड में ढेर सारी भिंडी को आसानी से काट सकते हैं. तरीका बेहद सरल है सबसे पहले भिंडियों को अच्छी तरह धोकर सुखा लें. फिर 8-10 भिंडियों को सीधा रखकर दोनों सिरों पर रबर बैंड बांध दें। अब यह छोटा बंडल तैयार है, जिसे आप एक ही बार में चाकू से स्लाइस कर सकते हैं.

इस ट्रिक से ना सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि हाथ भी ज्यादा गंदे नहीं होते क्योंकि हर एक भिंडी को बार-बार पकड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती. यही वजह है कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और तारीफों की बारिश हो रही है.

हालांकि कुछ यूजर्स ने चिंता जताई कि इस तरीके से भिंडी के अंदर छिपे कीड़े नज़र नहीं आते, जिससे सब्जी खराब होने का खतरा भी हो सकता है.

तो अगर आप रोज़ भिंडी बनाते हैं, तो एक बार इस ट्रिक को ज़रूर ट्राय करें हो सकता है यह आपका फेवरेट किचन हैक बन जाए!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ