देवभूमि उत्तराखंड जहां हर घाटी, हर चोटी अपने भीतर आस्था और रहस्य की कहानी समेटे है. लेकिन टिहरी जिले का खैट पर्वत एक ऐसा रहस्यमयी स्थान है, जिसे लोग परियों का देश कहते हैं.
स्थानीय मान्यता है कि इस पर्वत पर नौ आंछरी परियां रहती हैं. ये परियां अदृश्य होती हैं और केवल कुछ ही खास लोगों को दिखाई देती हैं.
हर साल यहां एक खास मेला भी लगता है, जहां इन परियों की पूजा की जाती है. माना जाता है कि ये परियां शोर और चमकीले कपड़ों से नाराज़ हो जाती हैं, और जो इन नियमों को तोड़ता है, उसे बेहोश कर परी लोक ले जाती हैं.
यह कहानी जीतू बगड़वाल की भी है, एक लोक नायक, जिसकी बांसुरी की धुन सुनकर परियां आकर्षित हुईं और उसे अपने साथ ले गईं.
खैट पर्वत पर एक ऐसी गुफा भी है, जिसका कोई अंत नहीं मिला और कहते हैं पूर्णिमा की रात को इन परियों के दर्शन होते हैं.
तो क्या आप तैयार हैं परियों के इस रहस्यमयी लोक की यात्रा के लिए?
0 टिप्पणियाँ