चेहरे पर ग्लो कौन नहीं चाहता लेकिन पॉल्यूशन, खराब डाइट और भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल स्किन को डल और बेजान बना देती है, और तब सवाल उठता है क्लीनअप करवाएं या फेशियल.
क्लीनअप प्रोसेस
अगर आपकी स्किन पर गंदगी, ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स हैं, तो क्लीनअप आपके लिए बेस्ट है. इसमें फेस क्लीनिंग, स्क्रबिंग, स्टीमिंग और फेस पैक के जरिए स्किन को डीप क्लीन किया जाता है. टाइम सिर्फ 30 मिनट.
वहीं फेशियल सिर्फ सफाई ही नहीं, स्किन को पोषण भी देता है. इसमें क्रीम, सीरम, मसाज और मास्क का इस्तेमाल होता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और स्किन में नेचुरल ग्लो आता है. फेशियल में लगते हैं 60 से 90 मिनट.
क्लीनअप vs फेशियल आपके लिए क्या सही है?
जल्दी में हैं या बेसिक क्लीनिंग चाहिए, तो क्लीनअप
डीप केयर, ग्लो और ट्रीटमेंट चाहिए, तो फेशियल
तो अगली बार जब मिरर में अपनी स्किन को देखें, सोचिए उसे सिर्फ साफ़ करना है या सच में चमकाना है.
0 टिप्पणियाँ