भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली का जलवा मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी कायम है। इंस्टाग्राम पर वह सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियाई एथलीट हैं और इस सूची में टॉप-10 में शामिल एकमात्र क्रिकेटर और एशियाई खिलाड़ी हैं। उनके 273 मिलियन (27.3 करोड़) फॉलोअर्स हैं, जिससे वह दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट्स में चौथे स्थान पर हैं।
इस सूची में पहले दो स्थान फुटबॉल दिग्गजों के पास हैं—क्रिस्टियानो रोनाल्डो 662 मिलियन (66.2 करोड़) और लियोनल मेसी 506 मिलियन (50.6 करोड़) फॉलोअर्स के साथ। तीसरे नंबर पर 392 मिलियन (39.2 करोड़) फॉलोअर्स वाले रेसलर और अभिनेता ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन हैं। कोहली के बाद पांचवें स्थान पर ब्राजील के नेमार जूनियर हैं, जिनके 231 मिलियन (23.1 करोड़) फॉलोअर्स हैं।
कोहली ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है और अब सिर्फ वनडे में खेलेंगे। फिलहाल वह लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। यह साल उनके लिए खास रहा, क्योंकि उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल में पहली बार खिताब जीता। सोशल मीडिया और मैदान—दोनों जगहों पर कोहली का दबदबा बरकरार है।
0 टिप्पणियाँ