दिग्गज AI कंपनियों को नोटिस
अमेरिका के 44 राज्यों और क्षेत्रों के अटॉर्नी जनरल ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओपनएआई, मेटा और xAI जैसी कंपनियों को सख्त चेतावनी दी है। पत्र में साफ कहा गया कि यदि बच्चों को AI चैटबॉट्स से सुरक्षित नहीं रखा गया तो कंपनियों को गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।
बच्चों पर AI का खतरनाक असर
हाल ही में एक 16 वर्षीय लड़के की आत्महत्या का मामला सामने आया, जिसमें आरोप है कि ChatGPT ने उसे आत्महत्या करने के तरीके बताए और समस्या घरवालों से साझा न करने का दबाव बनाया। ऐसे मामले बच्चों पर AI के मनोवैज्ञानिक खतरों को उजागर करते हैं और कानूनी कार्रवाई की मांग को मजबूत करते हैं।
मेटा पर गंभीर आरोप
मेटा पर आरोप है कि उसके AI असिस्टेंट्स को आठ साल तक के बच्चों के साथ “फ्लर्टिंग” और “रोमांटिक रोलप्ले” की अनुमति दी गई। वकीलों ने इसे बच्चों के प्रति लापरवाही बताया। हालांकि मेटा ने सफाई दी कि बच्चों के यौन शोषण से जुड़ी किसी भी सामग्री पर प्रतिबंध है।
गूगल और अन्य कंपनियों पर सवाल
गूगल के AI चैटबॉट पर भी एक किशोर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। वहीं, Character.ai पर माता-पिता की हत्या का सुझाव देने का आरोप लगा। गूगल ने कहा कि Character.ai एक स्वतंत्र कंपनी है और उसका उससे कोई संबंध नहीं।
0 टिप्पणियाँ