एशिया कप से पहले संजू सैमसन का धमाकेदार फॉर्म


 

केरल क्रिकेट लीग में गजब की बल्लेबाजी

केरल क्रिकेट लीग 2025 में संजू सैमसन का बल्ला जमकर बोला। शुरुआत भले ही कमजोर रही हो, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार बड़ी पारियां खेलकर सबका ध्यान खींचा।

शतक और ताबड़तोड़ पारियां

एराइज कोल्लम सेलर्स के खिलाफ सैमसन ने 51 गेंदों पर 121 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और सात छक्के शामिल थे। इसके बाद थ्रिसुर टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 46 गेंदों पर 89 रन बनाए और फिर अदाणी त्रिवेंद्रम के खिलाफ 37 गेंदों पर 62 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इन पारियों ने उनके आक्रामक अंदाज और भरोसेमंद बल्लेबाजी को साबित किया।

एशिया कप चयन में बढ़ी दावेदारी

सैमसन का यह फॉर्म एशिया कप 2025 की प्लेइंग-11 चयन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। शुभमन गिल की वापसी और जितेश शर्मा के फिनिशर रोल ने उनकी राह मुश्किल की थी। हालांकि, सैमसन का KCL प्रदर्शन चयनकर्ताओं पर दबाव बनाएगा।

दिग्गजों की राय

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और अजिंक्य रहाणे दोनों ने सैमसन को अपनी पसंदीदा प्लेइंग-11 में जगह दी है। गावस्कर का मानना है कि बड़ी पारियां खेलने की क्षमता उन्हें अलग बनाती है। अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट सैमसन या जितेश में से किसे एशिया कप में मौका देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ