आज के कॉम्पिटिटिव दौर में सिर्फ स्किल्स और डिग्री काफी नहीं, इंटरव्यू में आपकी पर्सनैलिटी, लुक और प्रेजेंटेशन भी उतना ही मायने रखती है. पहला इम्प्रेशन अक्सर आपके लुक से बनता है और यही तय कर सकता है कि आप सिलेक्ट होंगे या नहीं.
तो चलिए जानते हैं, इंटरव्यू में प्रोफेशनल और क्लासी लुक के लिए किन बातों का रखें खास ख्याल:
फॉर्मल ड्रेसिंग: हमेशा फॉर्मल कपड़े पहनें. जैसे पेंसिल स्कर्ट, सिगरेट पैंट, ब्लेजर और फुल स्लीव शर्ट. लड़कियां चाहें तो सिंपल कुर्ता सेट भी चुन सकती हैं बस वो एलिगेंट हो.
सॉफ्ट और न्यूट्रल कलर्स: ब्लैक, नेवी ब्लू, बेज, व्हाइट या ग्रे जैसे प्रोफेशनल कलर्स ही चुनें. ये आपको एक शांत, भरोसेमंद और स्मार्ट अपीयरेंस देते हैं.
मिनिमल मेकअप: लाइट बेस, सॉफ्ट आईशैडो और न्यूड लिपस्टिक से पाएं फ्रेश और प्रोफेशनल लुक. ओवर मेकअप से बचें.
साफ-सुथरे बाल: हेयरस्टाइल ऐसा हो कि बाल चेहरे पर न आएं. बालों को बांधें या स्टाइल से सेट करें.
सिंपल एक्सेसरीज: सिर्फ स्टड ईयररिंग्स और एक स्मार्ट वॉच काफी है. सिंप्लिसिटी ही क्लास है.
इंटरव्यू में आपका कॉन्फिडेंस और लुक–दोनों मिलकर ही सफलता की राह बनाते हैं. तैयार रहें, प्रोफेशनल दिखें और छा जाएं.
0 टिप्पणियाँ