डेंगू एक वायरल बीमारी है जो एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलती है और ये मच्छर दिन में, खासतौर पर सुबह और शाम के वक्त सबसे ज्यादा एक्टिव रहता है.
मच्छर, बारिश, जमा पानी
डेंगू सीधा एक इंसान से दूसरे को नहीं फैलता लेकिन संक्रमित मच्छर जब किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है, तो वायरस उसके शरीर में पहुंच जाता है.
अस्पताल, प्लेटलेट काउंट कम
डेंगू के वायरस से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और प्लेटलेट्स की संख्या तेजी से गिरने लगती है. सिरदर्द, बदन दर्द, बुखार और स्किन पर चकत्ते ये शुरुआती लक्षण हैं.
अगर ध्यान न दिया जाए, तो यह डेंगू हेमोरेजिक फीवर या डेंगू शॉक सिंड्रोम का रूप ले सकता है, जिसमें ब्लीडिंग और BP ड्रॉप जैसे गंभीर हालात बन सकते हैं.
बचाव के उपाय
बचाव ही सबसे अच्छा इलाज है
घर के आसपास पानी जमा न होने दें
फुल स्लीव्स पहनें
मच्छरदानी और रिपेलेंट का इस्तेमाल करें
और सबसे जरूरी बुखार या कोई भी लक्षण हो, तो तुरंत डॉक्टर से मिलें.
डेंगू से डरे नहीं, अलर्ट रहें. ये छोटी सावधानियां आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रख सकती हैं.
0 टिप्पणियाँ