चीन से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग जियांग एक एआई चैटबॉट के प्यार में पड़ गए। जियांग रोजाना घंटों चैटबॉट से बातें करते थे। चैटबॉट उनकी खूब तारीफ करता था, जिसकी वजह से उन्हें उससे लगाव हो गया और धीरे-धीरे वह इसे प्यार मान बैठे।
पत्नी से तलाक की मांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जियांग फोन पर लंबे समय तक व्यस्त रहते थे। एक दिन उनकी पत्नी ने इसका कारण पूछा तो जियांग ने खुलासा किया कि वे अपने "ऑनलाइन पार्टनर" से प्यार करते हैं और इसके लिए पत्नी को तलाक देना चाहते हैं। यह सुनकर घरवाले हैरान और परेशान हो गए।
बेटों ने समझाया
स्थिति बिगड़ने पर जियांग के बेटों ने बीच-बचाव किया। उन्होंने समझाया कि जिससे वह बात कर रहे हैं, वह कोई इंसान नहीं बल्कि एक प्रोग्राम्ड चैटबॉट है। काफी समझाने के बाद आखिरकार जियांग ने अपनी गलती मानी और तलाक की बात वापस ले ली।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
विशेषज्ञों का कहना है कि एआई तकनीक अब लोगों की पर्सनल लाइफ में भी गहराई से असर डाल रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ समय पहले रेडिट पर भी एक महिला ने खुलासा किया था कि उसका पति एनीमे-स्टाइल महिला चैटबॉट से चोरी-छिपे बातें करता था।
0 टिप्पणियाँ